Dosti Shayari In Hindi 2020 | हिंदी में दोस्ती शायरी

Dosti Shayari In Hindi |हिंदी में दोस्ती शायरी

Friendship shayari,Dosti Shayari in Hindi,Friendship day shayari 2020, Best hindi dosti shayari इस पोस्ट मे आपको मिलेगी बेस्ट shayri on फ्रेंडशिप with image और दोस्त जो हमारे दिल के बहुत पास होते है उनके लिए आपको yaha बेस्ट कलेक्शन मिलेगा दोस्ती शायरी पर |

Dosti Shayari In Hindi |हिंदी में दोस्ती शायरी
Dosti Shayari In Hindi |हिंदी में दोस्ती शायरी


लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

socha tha na karenge kisi se dosti.
na karange kisi se wada,
par kya kare dost mil gaya itna pyara,
ki karna pada dosti kawada..

नैनो की तो बात नैना जाने हैं
पर मेरे दिल की बात साले दोस्त कैसे जान जाते हैं

Dosti Shayari In Hindi |हिंदी में दोस्ती शायरी 2020
Dosti Shayari In Hindi 2020 


हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।

hasi na labon pe thirakna chhod diya,
khawabon ne palkon peaana chhod diya,
nahi aati ab to hickchiyan v hume,
shayad apne yaad karna chhod diya

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

Dosti Shayari 2020 for Special Friend 


जो तुम्हे ख़ुशी में याद आये तो
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करता है

Dosti पर shayri
दोस्त के uper shayari 

अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे
क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता
और साया साथ नहीं छोड़ता

Friendship Shayari/Dosti Shayari Top Collection In Hindi


तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।

Dosti Shayari

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई ।
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई ।
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे ।
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई ।

Dosti Shayari in Hindi,Friendship day shayari 2020, Best hindi dosti shayari


ये दिन यू ही गुज़र जायँगे।
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे।
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से।
एक दिन ये पल ही आपको याद आयगे

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है


वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे..


Post a Comment

0 Comments